Google Adsense Account Approval Trick 2021 (हिन्दी)

क्या आप Google Adsense account approval trick 2021 में जानना चाहते है, तो आप सही जगह पे आये है. मैंने पिछले post में आपको बता दिया था के AdSense kya hai (क्या है) और वो कैसे काम करता है? ये एक CPC (Cost-per-click) और CPM (Cost-in keeping with-thousand-impressions) primarily based market it community है. नए blogger का एक सपना होता है के जल्द से जल्द उनका Adsense account accredited हो जाये, पर बहुतो का नहिं हो पाता. Adsense को बाकि advertise program से बेहतर माना जाता है, क्यों की ये बाकि सब से अच pay करता है. बहुत सारे blogger इसी चाह में अपना running a blog profession सुरु करते है के, उनका Adsense में account accredited हो जायेगा तो उनसे वो अच्छा खासा कम लेंगे. पर ये जितना आसान दीखता है, उतना है नहिं.

जिनका approve नहिं हो रहा, वो कुछ regulations को comply with नहिं कर रहे. आप Blogger Adsense approval trick जानने के बाद आपको भी ये आसान लगने लगेगा. मैंने जब पहली बार Adsense केलिए तरी किया था, तो में भी fail हो गया था. बहुत बार कोसिस करने के बाद मुझे समझ आया के आखिर मेरा गलती कहाँ पे हो रहा था. अगर आप ये सब AdSense approval hints को comply with करोगे, तो आप पहले ही कोसिस में सफल हो जायोगे.Google Adsense Approval Trick 2021

Adsense account सबके लिए नहिं है. अगर आपका कोई blog या internet site है तो फिर जाके आप AdSense केलिए follow कर सकते है. यहाँ से जानिए Blog / Website kaise banaye? अगर आपका weblog geared up हो गया है, तो निचे दिए गए hints को comply with करिए.1. Write High-Quality Contents

Content is the King – Content राजा होता है. Content मतलब आप जो article या post लिखते हो उसे कहते है. तो ये High-quality content material क्या होता है? अगर आपका content material नया है, दुसरो से अलग है और कहीं से reproduction नहिं किया गया है तो उसे exceptional content material कहते है.

जो नए blogger होते है, वो ये सोचते है के हम दुशरो से copy करके अपना नया content बना लेंगे. पर Google इतना भी बेवकूफ नहिं है. Google में index हुए हर page को वो take a look at करता है, तो आप आसानी से उसे बेवकूफ नहिं बना सकते. अगर आपका ये मानना है के आप replica करके Adsense account accredited करवा लेंगे, तो वो सपना देखना भूल जाईये.

आपका हर publish कम से कम 500 phrases की होनी चाहिए और a hundred% original भी. इससे आपकी approval के chances ninety% बढ़ जाता है. आप अपनी article को जितनी describe करके लिखेंगे आपकी blog केलिए उतना अच्छा है.2. Blog Domain Age

Google के guiding principle के हिसाब से वोह कुछ Asian united states of america में Adsense को ले कर कुछ restriction किया हुआ है. इसके हिसाब आप 6 महीने से पहले Adsense केलिए apply नहिं कर सकते. अगर आप observe करेंगे तो आपकी software reject होने का बहुत चांस होता है. पर मैंने मेरे एक weblog में बस 1 महीने में Google Adsense अप्रूवल पाया था. पर उस weblog में मेरे सारे content material excessive first-rate के थे. अगर आपके सारे contents बहुत अच्छा है और एकदम नया है तो आप भी कोसिस कर सकते है. और क्या पता आपका approve भी हो जाये.three. Sufficient Contents or Posts

ऐसा कहीं नहिं लिखा है के आपके blog केलिए इतने publish की जरुरत है, आपको Adsense केलिए practice करने केलिए. पर आपके weblog में enough put up होना जरुरी है. आगर आप 300 phrases के एक submit लिखते है, तो आपको कमसे कम 40-50 लिखना अच्छा होता है, और अगर आपकी सारे contents 500-700 words के हैं, तो फिर आप 20 posts भी लिखेंगे तो भी चल जायेगा.

आप जितनी ज्यादा words की content material लिखेंगे, उतनी ही approval के chances बढ़ जाते हैं. तो हमेशा अपने contents के ऊपर ध्यान दीजिये.4. Illegal Content ना लिखें

अगर आपका weblog या website adult content, gambling, hacking, on line casino or drug abuse content material से related है तो आप Adsense के बारे में भूल ही जाईये. Google ये सब contents को पसंद नहिं करता. अगर आपके weblog में इन सबसे related कुछ contents है, तो आप उन्हें do away with करके apply कर सकते हैं.five. Copyright Materials ना डालें

अगर आपको Internet से कोई textual content, picture, video या फिर ऐसा कोई चीज़ मिलता है तो आप उसे direct अपने weblog में use नहिं कर सकते. क्यूंकि वो आपका नहिं है. अगर आप उनको credit score देते हैं तो ये अलग बात है. आप कोई content material तो regulate करके भी निहीं दाल सकते. अगर आपको उसकी permission है या फिर वो चीज़ अपने खुद बनाया है, तो उसमे कोई मसला नहिं. Copyrighted Material के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केलिए यहाँ click करे.

Adsense की तरह बहुत सारे advertising नेटवर्क्स है. अगर आपके weblog में पहले से कोई दुशर Ad community का commercials है तो practice करने से पहले उन्हें हटा दें. इसमें आपकी approval के chances बढ़ जाते है. क्यूं की Adsense कुछ advertising and marketing networks को assist नहिं करता, अगर आपका भी उनमे से एक है तो आपका application reject भी हो सकता है.7. User Friendly Design

आपकी blog का layout person-friendly होना चाहिए. इसका मतलब वो cell-friendly होना जरुरी है और उसके साथ साथ उसमे navigation होना चाहिए, जिसके जरिये कोई भी vacationer आपकी blog को आसानी से पढ़ पाए और जिस web page में चाहे जा सके. फालतू के widgets, images ना लगाये. इससे आपकी design में फर्क पड़ता है और उसके साथ साथ आपकी website की लोडिंग speed भी बढ़ जाता है, जो के आपके लिए ठीक नहिं है.eight. ये सब Pages जरुर डालें

Jatilengger TV Assalamu'alaikum wr. wb. Hello, how are you? Introducing us Jatilengger TV. The author, who is still a newbie, was born on January 16, 1989 in Blitar and is still living in the city of Mendoan. About starting this blog, it started with a passion for writing fiction, which eventually had to be written down in a scribble or note to immortalize it. Which is then able to pour ideas on this blog. All of that, of course, really hope to be useful for readers everywhere. I currently work as an entrepreneur in Blitar, East Java. On the sidelines of busyness, I try to write and share through blogs. For cooperation, of course, I really accept forms of cooperation such as: Advertisement, Product Review, Event Collaboration, and others. That's a short profile about myself, I hope you like to visit my blog. Thank you. :) Wassalamu'alaikum wr. wb.

0 Response to "Google Adsense Account Approval Trick 2021 (हिन्दी)"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel